हर रोज केला खाना शरीर के लिए होता है बहुत ही फायदेमंद

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

केला खाना हमारे शरीर के लिए बहुत ही स्वास्थ प्रद होता है केला में मौजूद पोषक तत्त्व शरीर को फाइबर प्रोटीन देता है

Image Credit- Pexels

आज हम जानेगे की हर रोज केला खाने से हमारे शरीर में क्या क्या बदलाव आ सकता है और यह हमारे शरीर के लिए किस प्रकार से लाभप्रद होता है

Image Credit- Pexels

केले में फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को सुधारता है जब पाचन तंत्र ठीक रहता है तो कब्ज जैसी समस्या नहीं होती

पाचन तंत्र को सुधारता है

Image Credit- Pexels

केला में प्राकृतिक शर्करा होती है जो तुरंत एनर्जी प्रदान करते हैं। इसलिए, ये एक अच्छा एनर्जी बूस्टर है।

एनर्जी

Image Credit- Pexels

केला में विटामिन बी6 पाया जाता है जो हीमोग्लोबिन निर्माण में सहायक होता है और मेटाबॉलिज्म को भी सुधारता है।

विटामिन बी6 की प्राप्ति

Image Credit- Pexels

केला में विटामिन k और कैल्शियम की प्रचुरता होती है जो हड्डियों को मज़बूत बनाने में मदद करती है

हड्डियों को मज़बूत बनाता है

Image Credit- Pexels

केला में पोटैशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रखता है इसलिए केला का सेवन वो व्यक्ति कर सकते है जो ब्लड प्रेशर की बीमारी ग्रसित है

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है

Image Credit- Pexels

केला में अच्छे अच्छे गुण वाले तत्त्व पाए जाते है जो शरीर से गंदे कोलेस्ट्रोल को बाहर निकल देते है जिससे शरीर में वही कोलेस्ट्रोल रहता है जो शरीर के लिए अच्छा होता है

कोलेस्ट्रोल को ठीक रखता है

Image Credit- Pexels

केले को हर रोज खाने से ह्रदय स्वस्थ रहता है क्योकि हर रोज केले को खाने से कोलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है

ह्रदय को ठीक रखता है

Image Credit- Unsplash

केले को हर रोज खाने से तनाव से छुटकारा मिलता है क्योकि केले में ट्रिपटोफैन नामक पदार्थ होता है जो सेरोटोनिन हारमोंस का निर्माण करता है और यह हारमोंस तनाव से राहत दिलाता है

तनाव से राहत दिलाये

Image Credit- Unsplash

केले को खाने से स्पर्म की गुणवत्ता ठीक रहती है इसको खाने से स्पर्म काउंट बढता है

स्पर्म की गुणवत्ता को ठीक करता है

Image Credit- Unsplash

यह सारी जानकारी घरेलू नुस्के पर आधारित है इसलिए यह जानकारी एक सामान्य जानकारी पर आधारित है इसके पूर्ण जानकारी के लिए किसी विशेषग से सलाह जरुर ले

Diclaimer