हाल ही में ब्रिटेन ने किया कैंसर के ऊपर शोध जब दिखाई रिपोर्ट तो लोग रह गए दंग ,बताया ये कारण और उससे बचने के तरीके , Cancer News In Hindi.
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का क्विक हिंदी की एक और पोस्ट में आज हम एक ऐसे विषय के बारे में विस्तार से जानने जो लोगो के लिए एक चिंता का विषय है और आज का यह विषय एक दुर्लभ समस्या है वर्तमान के लोगो के लिए इसलिए आप सभी को इस चीज के बारे में जानकारी होना आवश्यक है
Cancer News In Hindi: अभी हाल फिल्लहाल में ब्रिटेन में एक शोध कार्य कराया गया और उस शोध की रिपोर्ट जब ब्रिटेन ने पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत की तो उस रिपोर्ट को देखकर लोग दंग रह गए आज हम ब्रिटेन के द्वारा प्रस्तुत की गयी इस रिपोर्ट के बारे में आपको विस्तार से बतायेगे की वह रिपोर्ट क्या थी तो चलिए आगे पढिये –
विकाशसील देशो में एक देश ब्रिटेन है जो अपनी अग्रणी सुविधाओ ,शिक्षा ,खेल के लिए मशहूर है इसी देश ने अपने देश के साथ साथ अन्य दुसरे देशो के लिए एक ऐसी बीमारी पर शोध करना चाहा और कहा की देखते है की इस शोध का परिणाम क्या होगा तो ब्रिटेन ने इस शोध को करना प्रारंभ किया और शोध के ख़त्म होने के बाद अपनी रिपोर्ट को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया तो लोग सोच में पड़ गए
pkSikbZ
ब्रिटेन ने अपने देश में जो शोध किया उसकी रिपोर्ट में यह बताया गया था की बीते हुए पिछले तीन सालो में भारत समेत अन्य देशो में कैंसर की घातक बीमारी में 28% की वृद्धि हुई है और यह वृद्धि जो हुई है वह वृद्धि युवाओं में हुई है
ब्रिटेन के द्वारा जब यह खबर दुनिया के सामने प्रस्तुत की गयी तब लोग इस बात पर ज्यादा चिंतित हो गए की इस रिपोर्ट का जो परिणाम है वह युवाओ के लिए ठीक नहीं है अगर यह वृद्धि युवाओ में ना होकर बुजुर्ग लोगो में होती तो इससे लोग इतने ज्यादा चिंतित ना होते
जब ब्रिटेन के डॉक्टर ने यह रिपोर्ट दुनिया के सामने रखी तो उन्होंने कैंसर की बीमारी से बचने के कुछ उपायों के बारे में बताया कहा की कैंसर की बढती हुयी समस्या को कम करने के लिए लोगो को इन चीजो को फॉलो करना पड़ेगा
डॉक्टर के अनुसार लोगो को cancer की समस्या से लड़ने के लिए उन्हें अपनी अन्हेल्थी लाइफ स्टाइल में सुधार लाना होगा क्योकि लोग आज के समय में अधिक धुम्रपान कर रहे है और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहे है जिससे लोगो की हेल्थी लाइफ स्टाइल बदल के अन्हेल्थी लाइफ में बदल गयी है
अब आज कल के युवाओ को यह ध्यान देना चाहिए की वो जो अधिक मात्र में धुम्रपान का सेवन करते है उन्हें उसे छोड़ना पड़ेगा क्योकि अगर वो अब भी धूम्रपान का सेवन करना बंद नहीं करेगे तो वो उनके लिए यह नुकसान दायक होगा
अब चलिए जानते है कि लोग कैसे अपनी अन्हेल्थी लाइफ स्टाइल को बदल कर cancer की घातक बीमारी से बचने के लिए अपना एक कदम आगे बड़ा सकते है
डॉक्टरो के अनुसार cancer लोगो में दो तरीको से हो सकता है पहला कारण है जेनेटिक और दूसरा कारण कैंसर का लोग खुद जेनेटिक का जो कैंसर होता है वह लोगो में उनके माता पिता के द्वारा मिलता है इसलिए अगर उसका कुछ लक्षण आपको कभी दिखे तो अपने डॉक्टर को जरुर दिखाए
डॉक्टरो के अनुसार कैंसर से बचने के सुझाव (Cancer treatment news in Hindi)
डॉक्टर अपने आगे के सुझाव में कहते है की cancer से बचने के लिए लोगो को फल सब्जी साबुत अनाज प्रोटीन से भरे हुए संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए क्योकि इनको सभी खाद्य पदार्थो को खाने से शरीर को आवश्यक मात्र में एंटीओक्सिडेंट प्राप्त होता है जो लोगो की हेल्थ के लिए बहुत जरुरी होता है और यह एंटीओक्सिडेंट शरीर में कैंसर को होने से रोकता है
जब आप हरी सब्जी साबुत अनाज का सेवन अपने खाद्य पदार्थ में शामिल करते है तो इन खाद्य पदार्थो से विटामिन खनिज और फाइटोकेमिकल्स शरीर को प्राप्त होता है जो फ्री रेडिकल से लड़ते हैऔर सुजन को कम करते है फ्री रेडिकल्स और सूजन कैंसर के विकास से जुड़े होते है जो कैंसर के विकास को रोकते है
डॉक्टर ने खाद्य पदार्थ से बाद कहा की आपको अपनी शारीरिक एक्टिविटी पर भी ध्यान देना होगा इसमें आपको कसरत योगा और कुछ फिजिकल एक्टिविटी करनी होगी जिससे कैंसर की प्रभाव को कम किया जा सकेगा
इतनी तेजी से कैंसर(cancer) क्यों फ़ैल रहा है
ब्रिटेन के जिन डॉक्टर के द्वारा यह खबर बताई गयी उन्होंने इस बीमारी की वृद्धि का कारण भी बताया उन्होंने कहा की यह घातक बीमारी cancer युवाओ में जेनेटिक और अन्य कारणों के कारण हो रही है
जिनको नहीं पता की जेनेटिक क्या है तो जानिए जेनेटिक जिसमे कोई बीमारी या कोई दोष दूसरी पीड़ी के व्यक्ति के पास पहुच जाती है जैसे अगर किसी को कैंसर हुआ है और उस cancer का कारण जेनेटिक बताया जा रहा है तो हो सकता है जिसको कैंसर हुआ है उसके माता या पिता में से किसी एक को कैंसर पूर्व में रहा हो –
अनुवांशिक
कैंसर के सबसे ज्यादा फैलने का कारण अनुवांशिक है क्योकि उन्होंने जिन जिन 14 से 49 वर्ष के युवाओ का विश्लेष्ण किया उनमे प्रमुख कारण अनुवांशिक का ही है जिसमे उनके माता पिता में से किसी एक को कैंसर की बीमारी पहले रही होगी अनुवांशिक के अलावा कैंसर मोटापा ,सुगर और लाइफ स्टाइल से भी हो जाता है कैंसर के फैलने के प्रमुख कारण यही होता है लेकिन डॉक्टरो ने अपनी इस शोध में कुछ और ही कहा –
डॉक्टरो ने अपनी इस शोध में कहा की cancer के बढने का कारण मेरे इस शोध में रेड मीट ,ज्यादा नमक खाना ,दूध की कमी , अत्यधिक शराब का सेवन है
प्रदुषण और पर्यावरण
डॉक्टरो ने कहा की कैंसर का एक कारण प्रदुषण और पर्यावरण भी है क्योकि आज के समय से जिस तरह से प्रदुषण हमारे पर्यावरण में फैला हुआ है वह कही ना कही हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा नुकसान दायक है आज में समय में हमारे चारो तरफ का पर्यावरण इतना ज्यदा दूषित हुआ है की उसमे कही ना कही खतरनाक विषाक्त गैस मौजूद है जो जिसके संपर्क में आने पर कैंसर का खतरा बड जाता है
मौत के आकडे
पिछले तीन दशक की रिपोर्ट के आधार पर शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि दुनियाभर में नए शुरुआती cancer के मामलों और संबंधित मौतों की संख्या में 31% और 21% का का इजाफा हो सकता है. आने वाले 7 सालों यानी 2030 तक 40 साल से ज्यादा उम्र वालों को कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा होगा
कैंसर के भारत में आकडे
हाल के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कैंसर की घटनाएं चिंताजनक दर से बढ़ रही हैं, हर साल तीन से चार प्रतिशत कैंसर के केसों में तेजी आ रही है. वर्तमान में भारत में हर साल लगभग 15 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं जो देश में लोगों के मरने के सबसे बड़े कारणों में से एक है
रोंगटे खड़ी कर देगी रिपोर्ट
BMJ की स्टडी में पाया गया है कि 2019 में 50 से कम उम्र के लोगों में स्तन कैंसर के शुरुआती मामले सबसे ज्यादा थे. लेकिन 1990 के बाद नाक का cancer यानी नैसोफैरिनिक्स और प्रोस्टेट कैंसर तेजी से बढ़ा है.1990 और 2019 के बीच विंड पाइप (श्वास नलिका-trachea) और प्रोस्टेट कैंसर में सालाना 2.28 प्रतिशत और 2.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि इस दौरान लिवर कैंसर के आंकड़ों में 2.88 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है जिसका कारण वैक्सिनेशन है.
कई विशेषज्ञ मानते हैं कि 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में डायग्नोसिस (टेस्टिंग) का चलन बढ़ा है और इसीलिए cancer के मामले भी सामने आ रहे हैं.
Read More
Rishi sunak Biography In hindi
Gadi ke number se malik ka pata kaise kare
Oppo A58 5G Phone Prize in india
Village Business Ideas In Hindi
Guru Shukryacharya Story In Hindi
Hindi Story For Class On ( Baccho ki Kahani )
Best Body Wash for men detail information
How to earn 1000 Rs. daily At the Home