केएल राहुल पर आयी मुसीबत, कोच और कप्तान के समर्थन के बावजूद भी, BCCI ने बिना कुछ कहे केएल राहुल को दे दी बड़ी सजा.Kl Rahul ki latest news in hindi

Kl Rahul Ki latest news in Hindi

Kl Rahul Ki latest news in Hindi. Cricket latest news in Hindi today

केएल राहुल जिन्हे कौन नहीं जानता है जो क्रिकेट की दीवाने होंगे वह केएल राहुल को जरूर जानते होंगे क्योकि केएल राहुल नाम जो है वह सभी क्रिकेट फैंस की जुबान पर है एक समय हुआ करता था जब इस नाम के चर्चे चारो तरफ बहुत जोरो सोरो से हुआ करता था। केएल राहुल जोकि एक भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर है

जब केएल राहुल शुरुआत में भारतीय टीम में नहीं आये थे तब इन्होने के आईपीएल में इतना अच्छा प्रदर्शन किया की लोगो के शब्द काम पड़ गए इनकी तारीफ करते करते लोगो ने कहा की केएल राहुल जैसे खिलाडी को भारतीय टीम में होना चाहिए जो अपनी टीम के लिए बिस्फोटक बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला सके।

Read More: 

MBA Kya Hai MBA Kaise kare 

कुछ समय के बाद केएल राहुल का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ और शुरआत में जब केएल राहुल ने इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू किया तब केएल राहुल ने उस समय इतना अच्छा प्रदर्शन किया की लोग इनकी बैटिंग के मुरीद हो गए और केएल राहुल को एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाना जाने लगा।

लोग कहते थे की केएल राहुल एक खतरनाक बल्लेबाज के साथ साथ ही एक अच्छे विकेटकीपर और अच्छे फील्डर है जो अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते है ,इससे केएल राहुल की फैन फोलोविंग बढ़ने लगी और लोग उन्हें एक अच्छे और खतरनाक खिलाडी के रूप में जानने लगे। केएल राहुल कुछ समय तक अपनी टीम के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया

लेकिंन फिर कुछ समय के बाद एक ऐसा समय आया जहा से केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और लगातार टीम में बने रहे और जिन फैंस के द्वारा इन्हे पसंद किया जाता था फिर वही फैंस इनकी आलोचना करने लगे और कहने लगे की कोई फैंस अपने पसंदीदा खिलाडी से परफॉरमेंस की इच्छा रखता है और सोचता है की उसका पसंदीदा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए पर्फोमन्स करे और अपने फैंस को निराश ना करे।

जब Kl Rahul ने फैंस केएल राहुल के आलोचक बनने लग गए तो वह केएल राहुल के लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम से हटाने की बात करने लगे और कहने लगे की केएल राहुल का BCCI के साथ में कोई रिश्ता है जिससे वह लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण भी टीम में बने हुए है लोग कहने लगे की केएल राहुल से भी अच्छे अच्छे खिलाडी बाहर बैठे है जो अपने प्रदर्शन से दुनिया को दिखा रहे है की मैं टीम में आने के लिए तैयार हूँ और केएल राहुल से अच्छा प्रदर्शन करुगा लेकिन उन खिलाड़िओ की अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी केएल राहुल अब तक टीम में बने हुए है।

जब Kl Rahul को बांगलादेश दौरे पर टेस्ट मैच का उपकप्तान बना दिया गया था तब लोगो ने कहा की किस कारण से केएल राहुल को इंडियन टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है जब वह खिलाडी अपनी टीम के लिए अच्छे से परफॉरमेंस नहीं कर रहा है –

इसके बाद लोगो के द्वारा बात निकलने लगी की पक्का केएल राहुल और BCCI का आपस में कोई रिश्ता है जिससे इनको लगातार मौके दिया जा रहे है। इंडियन क्रिकेट टीम में केएल राहुल की कहानी जैस तैसे आगे बढ़ रही है तब इनके ख़राब प्रदर्शन से BCCI को भी कोई कदम उठाने के बारे में सोचना पड़ गया ,और इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच से दूसरे टेस्ट मैच के बाद BCCI ने केएल राहुल को भारत की टेस्ट उपकप्तानी के हटा दिया।

BCCI ने जब केएल राहुल (KL Rahul) को भारत की टेस्ट उपकप्तानी से हटाया तो BCCI ने उसपर कोई जवाब नहीं दिया मतलब अब BCCI को भी समझ में आ गया था की केएल राहुल अगर टीम के उपकप्तान रहेंगे तो उनको प्लेइंग 11 में खेलाना पड़ेगा इसलिए BCCI ने केएल राहुल को इंडियन टीम की टेस्ट उपकप्तानी से बाहर कर दिया मतलब अब केएल राहुल इंडिया टीम के 15 स्क्वाड में तो रहेंगे लेकिन अब शायद वो इस बार भारत की प्लेइंग 11 में नहीं खेलेंगे।

अब शायद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ में शुभमन गिल ओपन करते हुए दिखेंगे BCCI के इस फैसले को देखते हुए यह लग रहा है की केएल राहुल के ख़राब प्रदर्शन के कारण इनके ऊपर BCCI की गाज गिरी है जो अब केएल राहुल (KL Rahul) को आगे आने वाले मैच में दिक्कत देने वाला है

केएल राहुल (KL Rahul) को बचाने के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने बोली थी ये बात

Cricket latest news in Hindi today: जब लोगो के द्वारा केएल राहुल (KL Rahul) की आलोचना की जा रही थी की केएल राहुल का BCCI से कोई रिश्ता है और राहुल द्रविड़ के राज्य से है जिसके कारण वह लगातार टीम में बने हुए है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के के बीच में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलने गए तो केएल राहुल (KL Rahul) ने दो टेस्ट मैचों में मात्रा 38 रन बनाये जो किसी ओपनर खिलाडी से अपने घरेलु मैदान पर इतना रन बनाना बिलकुल अपेक्षेति नहीं किया जा रहा था।

जब ये सारी बातें की जा रही थी तब भारतीय टीम के बैटिंग कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल का बचाव किया और बचाव में कहा की केएल राहुल (KL Rahul) की उनके कुछ मैचों के ख़राब प्रदर्शन के कारण आका नहीं जा सकता है अभी केएल राहुल को कुछ और मैच खिलाना चाहिए क्योकि ये सबको पता होता है की प्रत्येक खिलाडी का दिन प्रत्येक दिन सामान नहीं होता है इसलिए अभी केएल राहुल (KL Rahul) को कुछ और मैच खिलाना चाहिए शायद राहुल द्रविड़ के इसी बयान के कारण केएल राहुल को पहले दो टेस्ट मैच खेलने दिया गया था।

shawn mendes height

केएल राहुल का टेस्ट में अबतक प्रदर्शन

केएल राहुल (KL Rahul) ने जब से इंटरनेशनल मैच खेलना शुरू किया है तबसे उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले है। केएल राहुल ने इन 47 टेस्ट मैचों में अपनी टीम और अपने लिए 7 शतक और 13 अर्धशतक मारा है। इन 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाये है

किसी भी ओपनर खिलाडी के लिए ये औसत बहुत ख़राब है और ये औसत पिछले 7 सालो को जोड़कर बना है क्योकि केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में जो भी शतक मारा है वह मारे हुए काफी समय हो गया है अगर केएल राहुल आगे में इसी तरह से अपनी टीम के लिए रन बनायेगे तो इनका औसत और ख़राब हो जायेगा

केएल राहुल की जगह लेने के लिए खड़े है लाइन में ये खिलाडी

केएल राहुल (KL Rahul) को जबसे टेस्ट की उपकप्तानी से हटाया गया है तबसे कुछ खिलाडी के नाम बाहर निकल का आ रहे है जो केएल राहुल की जगह लेने के लिए घरेलु मैचों में लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इन खिलाड़ियों के जो नाम है वह यह है –

1 सरफराज खान

2 शुभमन गिल

3. मयंक अग्रवाल

4. पृथिवी शॉ

केएल राहुल (KL Rahul)  की जगह लेने के लिए ये कुछ खिलाडी लाइन में लगे हुए है

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों की टीम

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का दो मैच अब समाप्त हो गया है और इन दोनों मैचों में इंडिया ने अपनी झोली में जीत डाल ली है और अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दो मैच और होने है ,इन दोनों मैचों में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार से दिखेगी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

आपने टीम इंडिया के आने वाले दो और टेस्ट मैचों की टीम देख ली है और शायद आपने इस टीम में ध्यान दिया होगा तो आपको पता लगा होगा की इस टीम में कोई उपकप्तान नहीं है इसलिए इंडिया अपने दोनों टेस्ट मैच शायद बिना उपकप्तान के खले

Read More: 

Pakistan Economic crisis news in Hindi 

BBC News par padi Income Tax ki raid 

MBA Kya Hai MBA Kaise kare 

shawn mendes height

Follow Us

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *