अमेरिका के अरबपति ने भारत पर दिया बयान कहा की मोदी को भारत से हटाना चाहिए जानिए पूरी कहानी-1 George Soros Ka Bayan bharat ke khilaf

George Soros Ka Bayan bharat ke khilaf

George Soros Ka Bayan Bharat ke Khilaf. today breaking news in Hindi

Today breaking news in Hindi: अमेरिका देश के एक अरबपति ने भारत को लेकर एक बयान दिया जब इस अरबपति ने भारत की खिलाफ यहाँ बयान दिया तो लोगो के बीच में खलबली मच गयी है जिस अमेरिकी अरबपति ने यहाँ बयान दिया है उसका नाम जार्ज सोरोस है। जार्ज सोरोस का यह बयान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर था।

Read More

Dhoni ke jane ke Baad CSK Ka agla Caption kaun hoga 

MBA Kya Hai MBA Kaise kare 

Looz Syrup Uses In Hindi

जब जार्ज सोरोस ने भारत के उद्योगपति अडानी के बिजनेस में जब उथल पुथल हुई तब उन्ही उथल पुथल को आड़े लेकर जार्ज सेरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बयाना जारी किया जब जार्ज सेरोस ने यह बयान अपनी मीडिया के द्वारा दिया तब लोगो में एक खलभली सी मच गयी और लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया गए इस बयान पर जवाब देते हुए कहा की एक विदेशी व्यक्ति को भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में दखल नहीं देना चाहिए। क्योकि ये हमारा देश भारत है  हमारे देश के प्रधानमंत्री जो निर्णय करते है वह देश के हित में ही होता है

जब अमेरिकी अरबपति ने यह बयान भारत और नरेंद्र मोदी दोनों को लेकर दिया तब लोगो ने इनके इस बयान की बहुत ही जोरो से निंदा की और लोग अपने अपने तरीके से जार्ज सेरोस को जवाब देने लगे जिससे इस अरबपति अमेरिकी के मुँह बंद हो गए

अमेरिकी अरबपति जार्ज सोरोस ने भारत के खिलाफ दिया ये बयान

George Soros Ka Bayan Bharat ke Khilaf: अमेरिकी अरबपति जार्ज सेरोस ने कहा की अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के साम्राज्य की उथल पुथल हो गयी है क्योकि गौतम अडानी ने स्टॉक मार्केट से फंड रेज करने की कोसिस की थी जिसमे ये असफल रहे और जिनके कारन लोगो को इनके शेयर नीचे गिरने के कारन बहुत बड़ा नुकसान हुआ। जार्ज सेरोस ने कहा की हिंडनबर्ग की रिसर्च की अनुसार भारत के गौतम अडानी ने स्टोके मार्केट के नियमो का उल्ल्घन किया है जिनकी वजह से अडानी ग्रुप के शेयर को खरीदने और बेचने वाले निवेशको का मन डोल गया है।

अमेरिकी अरबपति जार्ज सेरोस ने कहा की हिंडनबर्ग ने छान बीन की और अडानी ग्रुप के बारे में कुछ बातो का जिक्र किया लेकिन भारत की प्रधानमंत्री उस छान बीन के बाद भी अपने देश की उद्योगपति अडानी को कुछ नहीं कहा वह चुप चाप बैठे है। जार्ज सेरोस ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री को ऐसे चुपचाप बैठने से काम नहीं चलेगा क्योकि प्रधानमंत्री को विदेशी निवेशकों के सवालों और संसद में उठ रहे सवालो का जवाब तो देना ही पड़ेगा।

जार्ज सेरोस ने कहा की अगर भारत के प्रधानमंत्री अगर गौतम अडानी के इस कार्य के लिए उनपर पकड़ बनाते है तो नरेंद्र मोदी की हर जगह तारीफ होगी लेकिन प्रधानमत्री अडानी के इस कार्य पर चुप चाप है इससे संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ कमज़ोर हो जाएगी जिससे और लोगो के आगे बढ़ने का दरवाज़ा खुल जायेगा। जार्ज सेरोस ने कहा की मुझे उम्मीद है की भारत में एक लोकतान्त्रिक परिवर्तन होगा।

जार्ज सेरोस ने साल 2023 से पहले भी 2022 में भारत के प्रधानमंत्री के ऊपर एक बयान दिया था इन्होने तब कहा था की भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक तानाशाही देश बन रहा है जो किसी और देश की मर्यादा का पालन नहीं करता है। जब नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया था तब भी जार्ज सेरोस ने मोदी के इस फैसले का विरोध किया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया जार्ज सोरोस के बयान पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जब यह बयान सुना तब उन्होंने जार्ज सेरोस के इस बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया की विदेशी धरती से भारत की लोकतान्त्रिक धरती को हिलाने का प्रयास किया जा रहा है जो की भारत की नजरिये से बिलकुल ठीक नहीं है जार्ज सेरोस का यह बयान भारत की लोकतान्त्रिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेकर दिया गया है

केन्दीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की जिस व्यक्ति ने इंग्लैंड के बैंक को तोड़ दिया और जिसे आर्थिक युद्धा का अपराधी घोषित किया गया था वह अब भारत की लोकतान्त्रिक पर बयान देकर भारत के लोकतंत्र को तोडना चाहते है

स्मृति ईरानी अपने जवाब में कहती है की जार्ज सेरोस ने एक घोषणा की है जिसमे इन्होने कहा की मैं अपने देश में एक ऐसी शक्ति का निर्माण करुगा जो भारत का नहीं बल्कि भारत के हितो का संरक्षण करेगी । स्मृति ईरानी ने कहा की जार्ज सेरोस एक ऐसी सरकार चाहते है जो इनके कहने के अनुसार चले जो ये कहे वह सरकार वही करे अगर किसी देश की सरकार इनके अनुसार काम नहीं करेगी तो उसपर ये गलत बयानबाजी करेंगे उसके लोकतंत्र पर सवाल उठाएंगे।

स्मृति ईरानी ने कहा की एक सुर में देना होगा जवाब

breaking news india hindi: स्मृति ईरानी ने कहा की हम सबको जार्ज सेरोस के इस बयान के खिलाफ एक सुर में जवाब देना चाहिए जिससे इन्हे यह पता लग सके की भारत किसी बाहर के व्यक्ति के बयान के सामने नहीं झुकेगा क्योकि इन लोगो का एक इरादा है की यह भारत की लोकतंत्र पर बयान देंगे तो भारत की लोग भारत के लोकतंत्र का विरोध करेंगे और भारत में लोकतंत्र को लेकर लड़ाई होगी।

स्मृति ईरानी ने कहा की हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है तो आगे भी हराएंगे क्योकि आज का भारत किसी की बातो में बिल्कुल नहीं आएगा। स्मृति ईरानी ने भारत के लोगो से अपील की की वह किसी भी लोगो के किसी भी तरह के बयान के बहकावाये में ना आये और जो व्यक्ति भारत की लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को कमज़ोर बनांने की चाह रखते है उनकी निंदा करे और उन्हें अपने पर हावी ना होने दे इससे हमारे देश में एकता बनी रहेगी और बाहरी लोग हमपर जो बयान करते है उनको निराशा हासिल करनी पड़ेगी।

कोंग्रेस पार्टी ने भी जार्ज सेरोस के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस की महासचिव जयराम रमेश ने नहीं की किसी बाहरी व्यक्ति को भारत की लोकतंत्र व्यवस्था पर बयान देना बिल्कुल उचित नहीं है जयराम रमेश ने कहा की PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है।

इस बात को जार्ज सेरोस से कोई मतलब नहीं होना चाहिए की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच में क्या सम्बन्ध है।जयराम रमेश ने कहा की हमारी एक नेहरू वादी नीति है जो हमको यह सिखाती और बताती है की हमारा जो चुनाव का परिणाम होगा वह किसी और के द्वारा निर्धारित नहीं किया जा सकता है

today breaking news in hindi

जिसने भारत के खिलाफ यह बयान दिया वह जार्ज सेरोस कौन है ?

भारत की खिलाफ जिस अरबपति जार्ज सेरोस ने बयान दिया है उनका जन्म 12 अगस्त सन 1930 ईश्वी को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ था इनकी प्रारंभिक शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ़ इकनोमिक में हुई थी जार्ज सेरोस ने जब लंदन स्कूल से अपनी स्थानतक की डिग्री प्राप्त की तो ये लंदन के एक निवेश बैंक में नौकरी करने लगे जहा पर इन्होने चार साल नौकरी की।

जार्ज सोरोस अपने आप को एक लोगो को सही मार्ग दिखाने वाला दार्शनिक और समाज के हित में काम करने वाला समाजकर्ता बताते है जबकि इसके विपरीत अन्य देशो के द्वारा इनपर देशो की सामाजिक और लोकतान्त्रिक नीव को हिलाने वाले आरोप लगते है इनके बयान से अन्य देश कहते है की इनके बयान किसी भी देश की सामाजिक और राजनैतिक स्थिति के लिए उचित नहीं है

Read More: 

Pakistan Economic crisis news in Hindi 

BBC News par padi Income Tax ki raid 

Dhoni ke jane ke Baad CSK Ka agla Caption kaun hoga 

MBA Kya Hai MBA Kaise kare 

Looz Syrup Uses In Hindi

Follow Us

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *