आँख में खुजली होने के कारण ,आँख की खुजली के घरेलु उपाय (Aankh me khujli hone ke karan aur Gharelu Upay)
आंख भगवान द्वारा निर्मित एक ऐसा शरीर का भाग है जो हमें दुनिया भर की चीजों को दिखाता है अगर हमारे पास आंख न हो तो हमें पूरा संसार अंधकार में दिखाई देगा इसलिए आंखों की देखभाल करना प्रत्येक मनुष्य के लिए बहुत आवश्यक होता है क्योंकि आंखें बहुत संवेदनशील और जरूरी अंग होती है इसलिए इसकी सुरक्षा मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं।
SSC GD Most Important Question
आपको आंख की समस्या या परेशानियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अगर हम इनकी समस्या को नजरअंदाज करते हैं तो हमें बहुत नुकसान हो सकता है आज के समय में चारों तरफ फैले प्रदूषण वह फोन पर लगे रहने से हमारी आंखें खराब होती जा रही हैं।
बढ़ते हुए प्रदूषण और हमारे खान पान के चलते आंख की समस्या बहुत तीव्र गति से बढ़ती हुई जा रही है हमें आंखों में बहुत सारी समस्याएं देखने को मिलती हैं जैसे की आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली आंखों से कम दिखाई देना यह सारा हमारे खान पान और बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हो रहा है।
अगर आप भी अपने घर से बाहर निकलते हैं और आपकी आंखों में भी धूल मिट्टी भर जाती है और उसे पानी से साफ करने के बाद भी आप के आंखों में खुजली होती रहती है तो फिर आज मैं आपको इस समस्या से जुड़ी कुछ बातों को बताऊंगा कि कैसे आप आंखों में हो रही खुजली को दूर कर सकते है, साथ में यह भी बताऊंगा कि वह कौन-कौन से कारण है जिनके कारण आंखों में खुजली होती है ।
Note: अगर आप आंख की समस्या से परेशान है और आपके आंखों की खुजली लंबे समय से नहीं जा रही है तो फिर आप किसी अच्छे आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर से जाकर मिले और अपनी समस्या उसे विस्तार पूर्वक बताए ।।
आंख में खुजली क्यों होती हैं (Aankh mein khujli kyu hoti hai ?)
जब हम धूल धूप और प्रदूषण के संपर्क में जाते हैं तो फिर धूल मिट्टी हमारी आंखों में भर जाती हैं जिसके कारण हमारी आंखों में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसके अलावा लंबे समय तक फोन पर गेम खेलना या लंबे समय तक फोन चलाना,लैपटॉप या कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करना आंख में खुजली की समस्याओं को उत्पन्न करते हैं।
अगर आप लोग आंख से जुड़ी समस्याओं को नजर अंदाज करते हैं या फिर लापरवाही बरतते हैं तो फिर आपको कई परेशानियां हो सकती हैं जिसके कारण आपके आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है या फिर आंख से जुड़ी दूसरी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए आंख की देखभाल करना बहुत जरुरी है ।।
Read More : Blog Kya Hai
आंख मे खुजली होने के कौन से कारण होते हैं (Aankh me khujli hone ke karan)
नीचे आंख की खुजली के कुछ प्रमुख कारण दिए गए हैं जिन्हे आप अच्छे से पढ़कर जान पाएंगे की आंख मे खुजली होने के कौन कौन से कारण होते हैं।।
1.अगर आपको आंख में संक्रमण है तो भी आंख में खुजली होती है,यह संक्रमण किसी जीवाणु से हो सकता है।
2. आंख में एटापिक डार्मेटाइट्स या एक्जिमा की समस्या होने पर भी आंख में खुजली होती है।
3.कम नींद लेने से भी आंख में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसलिए हमे एक अच्छी नींद लेनी चाहिए।
4. धूल धूप प्रदूषण की वजह से आंख में खुजली की समस्या उत्पन्न होती है
5. कांटेक्ट लेंस के इस्तेमाल में लापरवाही के कारण आज में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसलिए हमें बिना लापरवाही के अपने कोंटेक्ट लेंस का प्रयोग करना चाहिए।
आंख की खुजली की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय (aankh me khujli ke gharelu upay)
अगर आप आंख की खुजली की समस्या को दूर करना चाहते हैं और आप आंख की खुजली की समस्या के लिए किसी घरेलू उपाय को खोज रहे है,तो फिर हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपनी आंखों की खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1. ठंडे पानी से आंख को धुलना
अगर आंख में खुजली की समस्या है और आप उसके लिए घरेलू उपाय का खोज कर रहे हैं तो आपको अपने पहले घरेलू उपाय मे अपनी आंखो को साफ और ठंडे पानी से अच्छी तरह से धुलना चहिए,जब आप ठंडे पानी से अपनी आंख को धूलेगे तो आपकी आंखो में उपस्थिति धूल मिट्टी बाहर आ जायेगी और आंखो को ठंडक मिलेगी,और आपके आंखो में खुजली की समस्या दूर हो जायेगी।
2. कूल पैक से आंख की सिकाई
आंखो को कूल पैक से सिकाई करके हम आंख के खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं।कूल पैक से सिकाई करने से आंखो को ठंडक मिलती हैं।
3. पुनर्नवा के पेस्ट से
पुनर्नवा की पत्तियों को बारीक करके उसका पेस्ट बना लें , पेस्ट बनने के बाद अपनी आंखों को बंद कर ले फिर उस पेस्ट को अपनी आंखो में लगाए।पुनर्नवा के पत्तियों से बना यह पेस्ट आपकी आंखों को ठंडक प्रदान करेगा जिससे आपके आंखो की खुजली दूर हो जाएगी।
4. चन्दन के काढ़े से
आप की आंख में खुजली के साथ साथ उसमे सूजन भी हैं तो उसे घरेलू तरीके से दूर करने के लिए आपको चंदन लेना पड़ेगा क्योंकि चंदन में सूजनरोधी गतिविधि होती है जो सूजन को कम करती है।।
आप चंदन से उसका काढ़ा बना लें उसके बाद उसे ठंडा कर ले और उस काढ़ा से आप आंख को धुले जिससे आपकी आंखों की खुजली के साथ साथ आपके आंखो की सूजन भी दूर होगी।
आंख में खुजली के लक्षण क्या क्या होते हैं (aankh me khujli ke lakshan)
आंख में खुजली के बहुत सारे लक्षण होते इसलिए प्रत्येक व्यक्ति में यह लक्षण अलग अलग हो सकते है,यह लक्षण कुछ इस प्रकार है-
1.आंखो से पानी आना
2.आंख की पलक सूज जाना
3. प्रकाश सहन न कर पाना
4. सूजन होने पर आंख न खोल पाना
5. आंखो की सूजन
6. सांस लेने में परेशानी होना
7. सांस लेने में घरघराहट की ध्वनि आना
8. धुंधला नजर आना
9. आंख अधिक लाल हो जाना
10. छाती में बलगम का जमाव
11. भेंगापन होना
12. दर्द होना
13. छींक आना
14. दोहरा दिखना
15. आंख लाल हो जाना
आंखो की सुरक्षा के लिए के लिए क्या करे जिससे आंखो में खुजली न हो-
अगर आप भी आंखो की खुजली से बचना चाहते है तो फिर अपनाए ये कुछ सावधानियां जिनसे आप की आंखों की खुजली दूर हो जाएगी।।
1.अगर आपको धूप से एलर्जी है तो फिर आप धूप में निकलने से पहले धूप का चश्मा जरूर पहने जिससे आंखों को सूर्य के प्रकाश से होने वाले एलर्जी से राहत मिलेगी।
2.आप आंख को हमेशा साफ और ठंडे पानी से ही धुले।
3.किसी भी गंदी वस्तु को उठाने के बाद अपने हाथों को साफ पानी से जरूर धुले।
4. कैमिकल युक्त साबुन का उपयोग आंखो में न करे,नही तो आपकी आंखों में एलर्जी उत्पन होगी और आंखे दर्द भी करेगी।
5. हाथो से अपनी आंखों को रगड़े नही क्योंकि लगातर आंखों में हाथ से रगड़ने पर उसे लालपन आ जाता है और आंखे दर्द करती है। और कई बार हाथ गंदे होने पर आंख में खुजली भी होने लगती हैं।
6. कॉन्टेक्ट लेंस की स्वच्छता बनाए रखने से आपकी आंखो को एलर्जी और बैक्टीरिया से बचाने में मदद मिलती है।अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का उपयोग करतें है तो आप उसे यथासंभव बार बार बदलने का प्रयास करे।
7.आपको प्रदूषित जगह पर जाने से बचना चहिए क्योंकि प्रदूषण आंखो के लिए बहुत हानिकारक होता है।
आंख की खुजली का इलाज (Aankh ki khujli ka Ilaj)
आंख में खुजली के उपचार के लिए ऊपर बताए घरेलू तरीको का उपयोग कर सकते है घरेलू तरीके से आपकी खुजली सी समस्या खत्म हो जाएगी,अगर घरेलू उपाय की अपनाना नही चाहते है तो फिर आप किसी अच्छे आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं वो आपको दवाइया प्रिस्क्राइव कर देगा उसे आप प्रयोग करना जिसके बाद आपके आंख की खुजली की समस्या दूर हो जायेगी
आंख में खुजली कि समस्या को दूर करने के लिए ओवर द काउंटर कृत्रिम आंसू या एलर्जी आई ड्रॉप ले सकते हैं इन आई ड्रॉप से खुजली की समस्या दूर की जा सकती हैं। लेकिन आई ड्रॉप को कभी भी बिना डाक्टर की सलाह के नही लिया जाना चाहिए क्योंकि बिना डॉक्टर के सलाह के कि गई आई ड्रॉप आंख को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
आप सभी डॉक्टर के द्वारा बताई गई आई ड्रॉप को अगर ठंडा करके आंख में डालेंगे तो आपकी आंखो को वह आई ड्रॉप ठंडक पहुचायेगा,और आपके आंख की खुजली जल्दी दूर जो जायेगी।
FAQS:
Q1.आंख में खुजली क्यों होती हैं ?
आंख में खुजली धूल मिट्टी और बढ़ते हुए प्रदूषण से होती हैं
Q2. क्या आंख मे खुजली मौसमी एलर्जी के कारण भी होती हैं ?
हा,कई बार आंख मे खुजली मौसमी एलर्जी के कारण भी होती हैं
Q3. आंख मे खुजली होने के घरेलू उपचार
आंख मे खुजली होने के वैसे तो बहुत सारे उपचार है लेकिन आप इन घरेलू उपचार का प्रयोग करते है तो आपके आंख की खुजली दूर हो जायेगी।
1. आंख को साफ और ठंडे पानी से धुलना
2. आंख को धुलने के बाद उसमे शुद्ध सरसो का तेल डालना
Q4.आंख में खुजली के कारण कौन कौन से हैं ?
आंखो मे खुजली के निम्न कारण है-
1. धूल मिट्टी और बढ़ता हुआ प्रदूषण
2. देर रात तक जगना पूरी नींद न लेना
3. धूप की वजह से
4. कांटेक्ट लेंस की लापरवाही के कारण
5.एलर्जी के कारण
Q5. आंखो में बैक्टीरिया के कारण भी आंख मे खुजली हो सकती हैं क्या
हा, आंख मे बैक्टीरिया के कारण के आंख मे खुजली होती हैं
Q6.आंख में खुजली का उपचार क्या हैं ?
आंख मे खुजली के लिए आप घरेलू नुस्खे या फिर किसी अच्छे आई के डाक्टर को दिखा सकतें हैं।
Q7.आंख की खुजली में किस तरह का डाइट लेना चाहिए ?
आख की खुजली में हमेशा विटामिन ए और ओमेगा फैटी एसिड से प्रचुर डाइट को लेना चाहिए
Q8. आंख की खुजली मे कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए ?
आंख की खुजली में आंखो को बहुत ज्यादा रगड़ना नही चाहिए।
Read More:
Rishi sunak Biography In hindi